कोडरमा, नवम्बर 24 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि डोमचांच प्रखंड का बंगाखलार पंचायत आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह पंचायत विकास के कई मानकों पर पिछड़ गया है। झंडा चौक पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान लोगों ने साफ शब्दों में बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्याएँ मोबाइल टावर, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा की हैं। आधुनिक युग में जहां डिजिटल इंडिया और स्मार्ट विलेज की बातें होती हैं, वहीं बंगाखलार पंचायत के लोग आज भी मोबाइल नेटवर्क जैसी सबसे सामान्य सुविधा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में मोबाइल नेटवर्क लगभग नहीं के बराबर है। हाल यह है कि फोन पर बात करने के लिए लोगों को किसी पहाड़ी, टिला, पेड़ या घर की छत पर चढ़ना पड़ता है, तभी थोड़ा बहुत नेटवर्...