सिमडेगा, मई 8 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लम्बोई पंचायत के पहारटोली में निवास करने वाले नागरिकों को मूल भुत सुविधाओं का घोर अभाव है। यह गांव आदिवासी मुंडा बहुल क्षेत्र है। गांव तक जाने के लिए कच्ची या पक्की सड़क भी नहीं है। लोग पगडंडी से पैदल चलकर घर तक पहुँचते हैं। गांव में बिजली भी नहीं है और न ही बिजली पहुंचाने के लिए आज तक कोई प्रयास किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र से हमेशा हाथियों का झूंड गुजरते रहता है। बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण हमेशा डरे सहमे रहते हैं। विभाग के द्वारा भी इन्हें टार्च, पटाखा या मसाल की ब्यवस्था ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराई जाती है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में शुद्ध पेयजल की भी समस्या है। ग्रामीण गांव से दूर लोवाडोडा डाड़ी का पानी पीते हैं। भीषण गर्मी में यह डाडी़ सुख जाती है तो गांव से दो किल...