लखीसराय, जून 21 -- जलनिकासी के लिए क्रॉस ड्रेन निर्माण से मिनी बायपास पर परिचालन रहा प्रतिबंधित, रेंगते रहे वाहन बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के मिनी बायपास रोड स्थित प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप बीते बुधवार रात को जलजमाव की पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए दो नालों के बीच क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य किया गया। यह कार्य जिला प्रशासन की अनुमति लेकर नगर परिषद ने कराया। जिसके चलते मिनी बायपास पर वाहन परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस अस्थायी बंदी के कारण पटना लखीसराय मार्ग पर वाहनों को एकमात्र बड़हिया बाजार होते हुए गुजारा जा रहा है। गुरुवार से लगातार इसी वजह से बाजार क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी हुई है। एकमात्र संकड़े मार्ग से ही हो रहे वन वे व्यवस्था के तहत वाहनों के परिचालन से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। नो-एंट्री के तहत...