मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र का काछी कला गांव अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। गांव में कच्ची सड़कों की भरमार है, जिससे बारिश के मौसम में राह चलना दूभर हो जाता है। गांव की अधिकतर सड़क के किनारे बनी नालियों में गंदा पानी जमा होने से सड़को पर ही बदबू आ रही है। नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है, जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर भी बह रहा है। मिश्रित आबादी वाला यह गांव आज भी विकास की राह देख रहा है। 'हिन्दुस्तान' बोले मऊ की टीम शुक्रवार को कोपागंज ब्लॉक के काछी कला ग्राम पंचायत में पहुंची। मिश्रित आबादी वाले इस गांव में कहीं भी विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। चारों तरफ बदहाली ही है। गांव के संपर्क मार्गो की हालत सबसे अधिक खराब है। यहां आने-जाने के लिए कच्चा मार्ग ही सहारा है। ऐसे में जब कोई बीमार या गर्भवती महिल...