भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के निवासी और वर्तमान में दुबई में रहकर एक्सपोर्ट और कार्गो कंपनी चलाने वाले ऋतेश ठाकुर ने अपने गृह नगर की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मतदाताओं से सोच-समझकर मतदान करने की अपील की है। ऋतेश ठाकुर के अनुसार भागलपुर आज भी कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने मुख्य रूप से कई मुद्दों को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में शहर का डूब जाना और नालियों का सड़कों पर बहना एक बड़ी समस्या है। वहीं, गर्मियों में शहर को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ता है। ठंड के मौसम में गरीबों के पास सिर ढकने के लिए सुरक्षित बसेरे का अभाव है। जिला की स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार की आवश्यकता है, ताकि यहां के लोगों की इलाज के लिए पटना, कोलकाता या दिल्ली पर निर्भरता खत्म हो सके। ...