साहिबगंज, जून 1 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में शनिवार को सुबह धूप निकलने के बाद दोपहर 12 बजे आसमान में काले घने बादल छा गए। थोड़ी देर बाद गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी। करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान गर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को 75 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दो जून को धूप निकलने की संभावना है। लेकिन देरशाम से पुन: आसमान में बादल छाने व दूसरे दिन यानी तीन जून को पुन: बूंदाबांदी के संभावना है। आम चुनने के दौरान ठनका गिरने से बालक की...