नई दिल्ली, मार्च 13 -- चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान की आलोचना रुक नहीं रही। अब एक पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है। इस ऑलराउंडर का नाम है इमाद वसीम। इमाद ने कहाकि आज भी पाकिस्तान की टीम घिसे-पिटे तरीकों का इस्तेमाल करती है। हम जिस अप्रोच का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका अब दुनिया में वजूद ही नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम दुनिया भर की टीमों से काफी पीछे चल रही है। गौरतलब है कि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था। लेकिन उसकी टीम टूर्नामेंट में वह एक भी मैच जीत नहीं सकी। पिछड़ी हुई है हमारी टीमएक्स पर एक यूजर ने इमाद वसीम का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इमाद कह रहे हैं कि आप ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को देखें तो उनकी अप्रोच होती है कि विपक्षी टीम को कुचलकर रख दो। अ...