मऊ, जुलाई 7 -- घोसी। नगर के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी घोसी मंडल की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दुबे ने कहा कि आज भी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार प्रासंगिक हैं। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। मुखर्जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में स्वतंत्र भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 22 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय से एमए की उपाधि हासिल की और 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपति बने। जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्...