बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत शुक्रवार को हड़िया मेहदावल रोड पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। दो सत्र में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और संतोष सिंह रहे। वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के विचार व कार्य सदैव प्रासंगिक रहेंगे। सभी को उनके साहित्य पढ़ने की आवश्यकता है। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1937 से 1954 तक कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर को एक बार भी चुनाव लड़ने का अवसर नहीं दिया। उनके विरोध में प्रचार तक किया। यहां तक कि उनके अंतिम संस्कार के लिए भी कांग्रेस सरकार ने स्थान नहीं दिया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष सिंह ने कहा क...