भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर। बीते नौ दिन से बंद चल रही सीटी स्कैन जांच दसवें दिन यानी गुरुवार को भी नहीं चालू हुई। लिहाजा गुरुवार को भी सीटी स्कैन जांच के लिए आए मरीजों को वापस होना पड़ा और उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल या फिर निजी जांच घर जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ी। दोपहर 12 बजे तक तकरीबन एक दर्जन से अधिक मरीज बिन जांच कराए वापस हो चुके थे। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक अर्थिंग संबंधी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक जांच शुरू हो पाना संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...