बिजनौर, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए बम धमाके ने एक बार फिर बिजनौर में 2014 में हुए बिजनौर के जाटान में हुए बम विस्फोट की यादें ताजा कर दीं। आज भी लोग उस धमाके को भूल नहीं पाए हैं। हालांकि इस विस्फोट में आमजन को कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन पुलिस ने जो सामान बरामद किया था, उससे साफ था कि आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस आतंकवादी घटना के बाद जिले का नाम चर्चा में रहा था। वर्ष 2014 में बिजनौर के मोहल्ला जाटान में हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसने यह साबित कर दिया था कि कभी शांत माने जाने वाले इस जिले में आतंकी नेटवर्क जड़ें जमा चुके थे। 12 सितंबर 2014 को बिजनौर के मोहल्ला जाटान में हुए बम धमाके ने पूरे जिले में दहशत फैला दी थी। यह विस्फोट लीलो देवी के मकान में उस समय हुआ था जब वहां बम बनाया जा रहा थ...