पाकुड़, नवम्बर 9 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। प्रखंड के कर्माटांड़ पंचायत अंतर्गत बड़ा तेलोपाड़ा गांव के ग्रामीण आज भी मुलभमूत सुविधा से वंचित हैं। यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। इस गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क, शुद्ध पेयजल जैसे मुलभुत सुविधा से वंचित है। वहीं ग्राम प्रधान बागा पहाड़िया सहित ग्रामीणों ने बताया कि हमारी सबसे बड़ी समस्या सड़क और पानी की है। वर्षों से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हर बार हमें सिर्फ आश्वासन दिया जाता हैं। बारिश के समय गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है। ग्रामीणों की माने तो गांव में दो बड़ी पानी की टंकी तो बनी हैं, पर वे सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं। आज भी लोग झरने का दूषित पानी पीने को मजबूर है। गांव तक पहुंचने के लिए केवल एक पुरानी ग्रेड-1 सड़क है। जिस पर नुकीले पत्थर ब...