साहिबगंज, अप्रैल 19 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मौसम सुबह से ही खराब रहा। सुबह कुछ दूर तक बूंदाबांदी होने के बाद आसमान में बादल छाया रहा। हालांकि झमाझम बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश होने व ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है। दरअसल,बीते चार दिनों से मौसम का रूख बदला है। आसमान में रह रह कर बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं तो कभी कभार बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहा। कोटालपोखर । कोटालपोखर , गुमानी व आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से हो रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार बना है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है । श्रीकुंड बाजार के बैरज चौक कीचड़मय हो गया है। पतना। प्रखंड क्षेत्र में सुबह 9:25 बजे से लगातार 9:10 बजे तक बू...