नई दिल्ली, जून 27 -- 90 और शुरुआती 2000 के दशक का फैशन आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। उस दौर में फैशन के साथ कई एक्सपेरिमेंट भी हुए लेकिन कपड़ों में ट्रेडिशनल टच हमेशा बना रहा। यही वजह है कि उस दौर के आउटफिट्स को लोगों का भरपूर प्यार मिला और कुछ तो इतने आइकॉनिक बन गए कि आज भी जहन में ताजा हैं। आज हम बात कर रहे हैं उस दौर के कुछ फेमस ब्लाउज डिजाइन कि जो आज भी उतने ही ट्रेंडी लगेंगे, जितने उस दौर में थे। अगर आप भी 90 के दशक का फैशन पसंद करती हैं, तो ये सदाबहार ब्लाउज पीस आपके वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा देंगे।रवीना का रफल ब्लाउज पीस 'टिप-टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन और अक्षय की सिजलिंग केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। यही वजह से कि ये सॉन्ग बॉलीवुड का एक आइकॉनिक सॉन्ग बन गया। इसमें रवीना की पहनी हुई पीली साड़ी भी कम पॉपुलर न...