नई दिल्ली, जुलाई 29 -- टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को पसंद किया गया था। हालांकि, प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ हुए विवाद के बाद दो साल पहले जेनिफर ने इस शो को छोड़ दिया था। अब हाल में एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के साथ अपने रिश्ते पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो पहले अक्सर उन्हें जन्मदिन या फेस्टिवल की बधाई देने के लिए मैसेज या कॉल करती थीं। लेकिन जब से उन्होंने शो छोड़ा उस दिन के बाद से दोनों ने एक दूसरे से कोई संपर्क नहीं किया।जेठालाल को याद करती हैं जेनिफर जेनिफर ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "दिलीप जी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता था। जिस दिन से मैं निकली हूं, उनसे को...