मेरठ, जून 27 -- मेरठ सहित आसपास के हिस्सों में आज भी छुटपुट बारिश जारी रहने के आसार हैं। गुरुवार को वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा, लेकिन मेरठ और दिल्ली से सटे हिस्सों को पूरी तरह से कवर नहीं कर पाया। गुरुवार सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 35.5 एवं 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार के सापेक्ष दिन में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। दिनभर छह किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिणी-पूर्वी हवा चली। मेरठ का एक्यूआई 62 दर्ज हुआ जो संतोषजनक श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार कल से वेस्ट यूपी में करीब एक हफ्ते तक अच्छी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...