संभल, दिसम्बर 30 -- शहर में बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी है। मंगलवार को भी अभियान जारी रहा। अभी तक शहर से 472 बंदर पकड़े जा चुके हैं। शहर में बंदरों का आतंक बना हुआ है। इनके हमला करने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और घायल भी हो चुके। शहर के गली, मोहल्लों में इनका आतंक बना हुआ है। इनके झुंड के झुंड सड़कों पर बैठे रहते हैं। जिसके कारण निकलना दूभर हो जाता है। इसलिए नगर पालिका ने शहर में बंदर पकड़ो अभियान चलाया है। इसके लिए मथुरा की एक संस्था को बुलाया गया है। अभी तक चार दिन में 472 बंदर पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार को भी अभियान जारी रहा और टीम ने बंदर पकड़ने के लिए स्टेशन रोड के आसपास जाल बिछाया। इस बीच संभल गेट में एक बंदर लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने नगर पालिका से इस बंदर को...