सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- सुलतानपुर। जिले में दुर्गापूजा पर्व में निर्वाण एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति देने के लिए बिजली विभाग ने मरम्मत कार्य चालू कर दिया है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलने,ढीले तारों को ठीक करने व ट्री कटिंग कार्य करने के लिए बिजली कटौती रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ेगा। शहर के डाकखाना उपकेन्द्र के तहत विद्युत लाइन ठीक करने के नाम पर दो दिन से रोजाना कटौती होने लगी है। गुरुवार को भी पुलिस लाइन फीडर,डाकखाना फीडर व वढैयाबीर फीडर क्षेत्र में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिससे पुलिस लाइन फीडर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कटौती होगी। जिससे विवेकनगर,पुलिस लाइन,करौदिया, निरालानगर आदि क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। बढैयाबीर फीडर से जुड़े मोहल्लों में भी मरम्मत का कार्य किया जा...