सुपौल, जून 13 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता नगर परिषद के बलजोरा पलार वार्ड 2 के लोग आज भी कच्ची सड़क से आवागमन करते हैं। बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है। इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण बताते हैं कि पक्की सड़क के अभाव में आज भी बलजोरा पलार के चार सौ से अधिक की आबादी के समझ आवागमन की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के समय लोगों को घर से मुख्य सड़क कुपड़िया मार्ग तक आने में काफी परेशानी होती है। चारों ओर पानी भरा रहता है। घर तक जाने वाली कच्ची सड़क और उसके दोनों ओर के खेतों में घुटने भर तक पानी लगा रहता है। अगर टोला में बरसात के समय कोई बीमार पड़ता है तो उसे अस्पताल ले जाने लिए काफी परेशानी होती है। ग्रामीण महेन्द्र सरदार, विजय सरदार, राजेश सरदार, अरुण सरदार, बाबुनन्द ऋषिदेव, बेचन सरदार, अरुण यादव,...