सिमडेगा, मार्च 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डाक बंगला परिसर में जिला नाई समाज के द्वारा होली मिलन समारोह सह जिला स्‍तरीय सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के रुप में झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ अजय शाहदेव, विशिष्‍ट अतिथि के रुप में विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, नाई समाज के प्रदेश से आए दीपक ठाकुर और रामाश्रय ठाकुर उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप जलाकर एवं कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि समाज के जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे। उन्‍होंने न सिर्फ नाई समाज के लिए बल्कि अन्‍य समाज के विकास के लिए भी काफी संघर्ष किया। कर्पूरी ठाकुर के नाम पर आज भी कई लोग अपनी...