हरदोई, जनवरी 7 -- हरदोई। राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत एनएच-731 पर निर्माणाधीन बाईपास के हरदोई-सांडी रोड को जोड़ने वाली क्रॉस रोड पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। परियोजना प्रबंधतंत्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गर्डर लॉन्चिंग कार्य के दौरान भारी क्रेन एवं अन्य निर्माण उपकरणों की आवाजाही और उनकी पोजीशनिंग की जाएगी। कार्य सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की दृष्टि से मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों और परिवहन व्यवसायियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन...