मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शनिवार को जिले में हुई भारी बारिश के बाद रविवार को भी अति वृष्टि का खतरा है। इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। जिले के अधिकांश इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। जबकि पश्चिम विक्षोभ से उत्पन्न चक्रवात के कारण 30 से 35 किमी की गति से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है। इस बीच शनिवार को इस साल का सर्वाधिक बारिश दर्ज किया गया। जबकि चार अक्टूबर तक होने वाली सामान्य बारिश से दस गुणा अधिक पानी बरसा है। इधर अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट से दिन और रात के तापमान का अंतर तीन डिग्री से भी कम रह गया। अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री तक लुढ़क गया जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान पूर्व की भांति 24 डिग्री रिकार्ड हुआ। इधर शनिवार को जिले के पश्च...