नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सशस्त्र बलों से सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विरोधी शांति भंग करने और भारत की प्रगति में बाधा डालने के हताश प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, आज भारत को अपनी क्षमता साबित करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि देश के बहादुर सशस्त्र बल इसके शौर्य के शक्तिशाली प्रमाण के रूप में खड़े हैं। सिन्हा उधमपुर में नॉर्दर्न कमांड अस्पताल में एक मेगा नेत्र शिविर ऑपरेशन दृष्टि के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, सशस्त्र बलों को तेजी से बदलते सुरक्षा वातावरण के अनुकूल होना चाहिए और उसके प्रति लगातार सतर्क रहना चाहिए। इस तरह के पहले नेत्र शिविर के दौरान उधमपुर, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रामबन के दूर-दराज के इलाको...