मेरठ, सितम्बर 8 -- क्रांतिधरा मेरठ में सोमवार से दिव्य शक्ति ट्रस्ट के तत्वावधान में पद्मविभूषण जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज की अमृत वाणी द्वारा श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्री राम कथा का शुभारंभ सोमवार की सुबह में भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। उसके बाद शाम चार बजे से सात बजे तक स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज कथा करेंगे। यह आयोजन 16 सितंबर तक होगा। दिव्य शक्ति ट्रस्ट की संस्थापिका श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर लाडली सरकार ने बताया कि सोमवार से भामाशाह पार्क में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार सुबह भामाशाह पार्क से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। महामंडलेश्वर लालडी सरकार ने बताया कि आठ से 16 सितम्बर तक भामाशाह पार्क में रामकथा होगी। जगतगुरु शंकराचार्य तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राच...