मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध का ऐलान किया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी एवं जननायक राहुल गांधी के खिलाफ असंवैधानिक तरीके से की गई ईडी की कार्रवाई को अदालत ने अवैध और दुर्भावना से ग्रसित माना है। कांग्रेस का आरोप है कि इस कार्रवाई से तानाशाही सोच और सत्ता के दुरुपयोग की मंशा देश के सामने उजागर हो गई है। इसी के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज दोपहर 1 बजे जनपद मुरादाबाद स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता को मोदी सरकार की कथित बदनीयती से अवगत कराया जाएगा। कांग्...