भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। डीआरएम भागलपुर से हंसडीहा रेलखंड का शनिवार को निरीक्षण करने जाएंगे। वे अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए बारापलासी, गोड्डा व बांका जाएंगे। जहां यात्री सुविधाओं सहित संरक्षा कार्यों को देखेंगे। दुमका ट्रैक की स्पीड 110 किमी/घंटा से 120-130 किमी/घंटा की जानी है। शुक्रवार को आरडीएसओ स्पीड ट्रायल करने वाला था लेकिन तकनीकी कारणों के चलते नहीं हो पाया। अब बाद में किसी दिन स्पीड ट्रायल कराया जाएगा। हालांकि डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शनिवार को सुबह 06:15 बजे भागलपुर से इंस्पेक्शन ट्रेन से गोड्डा के लिए निकलेंगे। सुबह 8 बजे गोड्डा पहुंचने के बाद एक घंटे तक स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कोट भागलपुर से हंसडीहा रेल खंड पर सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल की जाएगी। इस इस दौरान संबधित विभाग ...