भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर। गंगा के जलस्तर में निरंतर कमी आ रही है। रविवार को भागलपुर में 6 सेमी और कहलगांव में 19 सेमी की कमी दर्ज की गई है। कहलगांव में पानी डाउन स्ट्रीम साहिबगंज और फरक्का की ओर जाने के क्रम में पीरपैंती में कई जगहों पर फैल रहा है। जिससे वहां बाढ़ की स्थिति बन गई है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि सोमवार को भागलपुर में 11 सेमी और कहलगांव में 12 सेमी की कमी आ सकती है। कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि भागलपुर में जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से 6 सेमी ऊपर 33.74 मीटर पर बह रही है। लेकिन सोमवार को 11 सेमी की कमी आने पर भागलपुर में जलस्तर लाल निशान से नीचे आ जाएगा। हालांकि अगले सप्ताह-दस दिन तक जलस्तर चेतावनी स्तर के ऊपर रहेगी। क्योंकि फरक्का में पानी धीरे-धीरे निकल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...