भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर यात्रा के दौरान ढेर सारी योजनाओं की सौगात देकर मालामाल करेंगे। भागलपुर समेत उत्तरी बिहार में सिल्क, मखाना, केला, आम, लीची आदि से संबंधित एग्रो हब की स्थापना की सौगात दे सकते हैं। यह मांग चतुर्थ रोड मैप में शामिल रहा है। इससे बिहार की तकदीर बदल जाएगी। हजारों किसानों के परिवारों को नया रोजगार मिल सकेगा। पीएम मोदी भागलपुर में यार्न बैंक, सिल्क और इंडस्ट्री पार्क की भी घोषणा करेंगे। साथ ही सेरी कल्चर पार्क स्थापित करने पर भी मुहर लगा सकते हैं। साथ ही बाढ़ और कटाव की समस्या के समाधान के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। यहां गंगा और कोसी में हरेक साल बाढ़ आने और कटाव से सैकड़ों घर नदी में विलीन हो जाती है। इसके रोकथाम के लिए ठोस उपाय की घोषणा भी क...