धनबाद, नवम्बर 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह चंदौर बस्ती में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन सोमवार को गुरु साधना व भक्ति के प्रसंग को कथावाचक सुरेंद्र हरिदास जी महाराज ने श्रोताओं के बीच रखा। कहा कि आजकल के समय में लोग भक्ति को भी ट्रेंडिग का हिस्सा बनाकर बैठे हैं। लोग इस बात पर ध्यान देने लगे हैं कि कौन सा गुरु या कौन सी भक्ति सोशल मीडिया पर अधिक प्रसिद्ध है व उसी की पूजा करने लगते हैं। भक्ति ब गुरु की साधना कोई प्रतियोगिता नहीं होती। सच्चा गुरु वह है जो तुम्हें भगवान की ओर ले जाए व सच्चा भक्त वह है जो बिना दिखावे और स्वार्थ के अपने गुरु के मार्ग पर चले। कथा में भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मणि का विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जब श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह से जुड़े भजनों की प्रस्तुति हुई, तो श्रद्धालु अपने आप को...