बागपत, नवम्बर 24 -- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी रविवार को बड़ौत रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। रेल मंत्री यहां से दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर स्टेशन परिसर में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शनिवार को रेलवे अधिकारियों की देखरेख में स्टेशन पर मंच और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में कर्मचारी जुटे रहे। वहीं, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। रेल अधिकारियों के अनुसार, नई ट्रेनों के शुरू होने से बागपत, बड़ौत, बुढ़ाना और शामली क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। यात्रियों में इस कार्यक्रम को ले...