भागलपुर, जून 29 -- बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक कार्यकारिणी और आमसभा की बैठक 29 जून को पटना के बोरिंग रोड के एक होटल में आयोजित होगी। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर और राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बैठक में वर्ष 2025-26 में राज्य बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित होने वाली कार्यक्रम के लिए वार्षिक कैलेंडर घोषित किया जाएगा। साथ ही साथ इस अवसर पर राज्य संघ के द्वारा मुंबई में सम्पन्न हुए 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...