भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में बिहार कप 2025 का आयोजन टीएमबीयू के इनडोर स्टेडियम में हो रहा है। प्रतियोगिता में 20 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें 120 पुरुष एवं 42 महिला बॉक्सर पदक के लिए मुकाबला कर रहे हैं। रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन डॉ. राकेश मिश्र ने किया। सोमवार दोपहर तीन बजे से फाइनल मैच होगा। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...