नई दिल्ली, जनवरी 1 -- आज से नया साल 2026 शुरू हो चुका है। साल के पहले ही महीने यानी जनवरी में भारतीय बाजार में कई शानदार लॉन्च होने वाले हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियों का बड़ा फोकस SUV सेगमेंट पर है। जो कंपनियां अपनी नई SUV लॉन्च करने वाली हैं उसमें महिंद्रा, किआ, टाटा, रेनो और मारुति सुजुकी जैसे नाम शामिल हैं। इसमें ICE से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक शामिल हैं। ऐसे में आप अपने लिए कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इस महीने कौन से नए ऑप्शन मिलने वाले हैं एक बार इस पर नजर जरूर डाल लेन चाहिए। 1. नई किआ सेल्टोस (New Kia Seltos)किआ 2026 की शुरुआत 2 जनवरी को अपनी सेकेंड जनरेशन सेल्टोस की कीमतों का खुलासा करके करेगी। इस मिडसाइज SUV में ध्यान देने लायक स्टाइलिंग बदलाव, एक बदला हुआ इंटीरियर और फीचर्स की लंबी लिस्ट है। K3 प्लेटफॉर्म पर बनी नई ...