कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि-01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यकम चल रहा है। इसके लिये 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जानी हैं। जो मतदाता 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं अथवा जिन मतदाताओं का नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है वो अर्ह मतदाता अपना फार्म-6 घोषणा पत्र सहित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। 01 जनवरी की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को अर्ह हो रहे हो तो उन सभी अर्हक मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त किये जाने की कार्यवाही ...