मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। मासूमों को दिव्यांगता के दंश से बचाने के लिए रविवार यानी आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान में 3.28 लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं रविवार को 1330 बूथों पर लगभग दो लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिसमें 103 ट्रांसीट बूथ है। साथ ही हाईिरस्क एरिया वाली बस्तियों एंव ईंट-भट्ठों के साथ छूटे बच्चों को प्राथमिकता से खुराक पिलाने की तैयारी की गई है सीएमओ डॉ संजय गुप्ता ने बताया जनपद में 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो पोलियोवायरस के संक्रमण से होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मल...