समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- शाहपुर पटोरी। मोरवा एवं मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए पोलिंग ऑफिसर्स मंगलवार को जीबी इंटर स्कूल, पटोरी के परिसर में एकत्र हुए। यहां सभी पोलिंग पार्टी एवं उनके साथ प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के बीच समन्वय कराया गया। ईवीएम, बीयू, सीयू को छोड़कर मतदान सामग्री एवं प्रपत्र सभी प्रेजाईिंडग ऑफिसर्स को उपलब्ध करा दिया गया। पोलिंग पार्टी में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षा बलों में अर्द्ध सैनिक बल के अलावा बिहार पुलिस की टीम को भी शामिल किया गया है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बल एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...