इटावा औरैया, दिसम्बर 17 -- इटावा। कांग्रेस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा है कि यंग इंडिया मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें परेशान किया गया। लेकिन न्यायालय ने दोनों नेताओं को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेसजनों से 18 दिसम्बर को सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचने की अपील की है, जहां से भाजपा कार्यालय जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...