भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर का आठवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। यह आयोजन बीएयू के सेंट्रल ऑडिटोरियम में होना है। समारोह की अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहेंगे। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिथियों के द्वारा सेंटर फॉर एग्रीकल्चर इनफॉर्मेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रयोगशाला और सिंदूर पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही आठवें दीक्षांत समारोह की स्मारिका, विवि के वार्षिक प्रतिवेदन, कैंपस ...