बागपत, दिसम्बर 17 -- बड़ौत/रमाला। भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को किशनपुर बराल में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी और गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आर्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के लिए करीब तीस बीघा जमीन पर पांडाल लगाया गया है। रालोद नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है। सहकारी चीनी मिल रमाला के उपसभापति जयदेव सिंह ने बताया कि किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किसान मेला रहेगा। किसान मेले में कृषि से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण, जैविक खेती, सिंचाई तकनीक और फसल उत्पादन ब...