प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को मिलने वाले विशेष लाभ का विज्ञापन प्रकाशित होने से बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं में आक्रोश बढ़ गया है। शुक्रवार को कार्यालय परिसर में विरोध जताया। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति प्रयागराज ने पांच जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अब हर घर रोशन उतर प्रदेश के शीर्षक से प्रदेश सरकार की ओर से विज्ञापन तमाम अंतर्विरोधों से भरा हुआ है। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वे निजीकरण का अंतिम फैसला लेने से पहले एक बार संघर्ष समिति को अपना पक्ष रखने का अवसर दें। संघर्ष समिति ने आशा व्यक्त की है कि...