बिजनौर, जून 16 -- यूपी पुलिस के चयनित 1181 प्रशिक्षु आरक्षी के प्रशिक्षण को बिजनौर पूरी तरह तैयार है। चयनित प्रशिक्षु आरक्षी आज बिजनौर आएंगे। बिजनौर में चयनित प्रशिक्षु आरक्षी एक माह शुरूआती प्रशिक्षण लेंगे। बिजनौर में प्रशिक्षु आरक्षी की वर्दी, सर्विस बुक तैयार की जाएगी और उनका वेतन के लिए बैंक अकाउंट खोला जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आरक्षी को बिजनौर की नई व पुरानी दोनों पुलिस लाइन में रोका जाएगा। पुलिस का शुरूआती प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षु आरक्षी वापस चले जाएंगे। एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर प्रशिक्षण हेतु आने वाले अभ्यार्थियों के लिए की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। मंगलवार (आज) को जनपद बुलंदशहर, बागपत व शामली के चयनित यूपी पुलिस के 1181 प्रशिक्षु आरक्षी बिजनौर आएंगे। जहां से यह चयनित प्रशिक्षु आरक्...