लखीमपुरखीरी, जुलाई 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। इंस्पायर योजना के तहत चयनित जिले के 141 बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रतिभा दिखाएंगे। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत लखीमपुर में 26 जुलाई को आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी के संबंध में पं. दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों की प्रतिभागिता एवं उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों को देख एवं गुणवत्ता की परख करते हुए तैयारी कराई गई। इन्स्पायर अवार्ड के सह नोडल डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लखीमपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में सत्र 2023-24 और 24-25 के कुल चयनित 141 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...