बक्सर, जुलाई 22 -- सावन शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया है काफी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज के गांवों से यहां पहुंच चुके थे ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर भी बुधवार को पिछले दो सोमवारियों की तरह बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं के साथ कांवरियों के आने की संभावना है। इसके लिए मंगलवार से ही गहगागहमी दिखने लगी थी। मंदिर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कांवरियों की टोली बक्सर रामरेखा घाट से जल लेने के लिए निकल गई थी। शिवरात्रि के दिन भी बक्सर से काफी संख्या में कांवरियों के यहां पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी। वही शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक तथा पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार की देर शाम को ही काफी संख्या में श्रद्...