उन्नाव, अगस्त 9 -- उन्नाव। भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन आज शनिवार को मनाया जाएगा। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधेंगी तो भाई उनकी रक्षा करने का वचन देंगे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बाजार खरीदारों से गुलजार रही। बंदी के दिन भी दुकानें खुलीं और लोगों ने जमकर खरीदारी की। राखी, मिठाई व अन्य चीजों की जमकर खरीदारी की। शहर के धवनरोड, बड़े चौराहे, छोटे चौराहे व अन्य प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ रही। बहनों ने जहां भाइयों के लिए राखियां खरीदीं, वहीं भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदते देखे गए। विश्वेश्वर मार्केट की गिफ्ट शॉपों में पुरुषों की भीड़ रही। बड़े चौराहे पर लाइन से राखी की दुकानें सजी थीं। निखिल ने बताया कि इस बार खूब बिक्री हुई राखियों का बाजार गर्म रहा। इधर, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बाजार में खरीदारों की भीड...