संभल, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन का पर्व शनिवार, 9 अगस्त को बड़े ही शुभ संयोगों और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम, त्याग और स्नेह का प्रतीक यह पर्व न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आत्मीयता और संस्कारों की भी झलक दिखाता है। पर्व से एक दिन पहले ही शुक्रवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रौनक लौट आई और दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। रक्षाबंधन के लिए शहर की छोटी-बड़ी दुकानों से लेकर फुटपाथ तक रंग-बिरंगी राखियों की भरमार नजर आई। कहीं मोती-जरी वाली राखियां बिक रहीं थीं, तो कहीं भगवान गणेश, ओम और स्वास्तिक से सजी राखियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही थीं। महिलाएं भाई के लिए सबसे सुंदर राखी चुनने में व्यस्त दिखीं। पास-पड़ोस में रहने वाली बहनें खुद जाकर राखी बांधने की तैयारी कर रही हैं, जबकि दूर रहने वाल...