अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्रा की अध्यक्षता एवं सचिव विशाल कुमार सिंह के संचालन में अधिवक्ता आमसभा की बैठक शुक्रवार को कचहरी परिसर में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रारूप में बदलाव एवं बलिया में होने वाली महापंचायत में सहभागिता के लिए चर्चा हुई अधिवक्ता आमसभा की बैठक में दर्जनों की संख्या में सदस्यों ने प्रतिभाग किया। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीपी सिंह, अधिवक्ता श्याम बहादुर सिंह, मोहन लाल, विनोद कुमार पांडेय, जालिपा प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र नाथ यादव, पवन कुमार यादव व अन्य ने अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रारूप पर अपने विचार व्यक्त किए। बलिया जिले में होने वाली महापंचायत में प्रतिभाग करने के लिए बार अध्यक्ष केडी मिश्रा के नेतृत्च में प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुख्य रूप से...