गोपालगंज, सितम्बर 5 -- बरौली, एक संवाददाता। अनंत चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित उत्तर बिहार का प्रसिद्ध बरौली महावीरी अखाड़ा मेला इस बार भी भव्य रूप में होगा। शनिवार की रात जुलूस निकलेगा, जबकि मेला रविवार की दोपहर दो बजे से शुरू होगा। सुरक्षा को लेकर मेला परिसर से लेकर आसपास तक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने जुलूस के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे मेले की निगरानी होगी। उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा गोपालगंज, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण और उत्तर प्रदेश से भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस बार नगर के विभिन्न वार्डों और आसपास के गांवों से कुल 17 अखाड़े निकलेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी शहर से ...