बरेली, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली में साढ़े तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे नाथ कॉरिडोर, यूनानी मेडिकल कॉलेज, इंडोर स्टेडियम, ग्रेटर बरेली जैसी 545 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सर्किट हाउस में सांसदों, विधायकों, एमएलसी के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद रवाना होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह राजकीय विमान से 10:10 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम तय है। वहां से 10:30 बजे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री करीब सवा घंटे सर्किट हाउस में रहेंगे। इस दौरान बरेली मंडल के सांसदों, विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक होगी। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हो सकती है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री 11:50 बजे बरेली कॉलेज पहुचेंगे। वहां प्रदर्शनी ...