जहानाबाद, जुलाई 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार सरकार, स्टार्टअप बिहार, उद्योग विभाग, यूयोर स्टोरी एवं भारत प्रोजेक्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल में राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का संचालन स्टार्टअप विशेषज्ञ, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जहानाबाद के प्रो. सुधीर कुमार के निर्देशन में एवं प्राचार्य राकेश रंजन के मार्गदर्शन में किया गया। इस महाअभियान का उद्देश्य छात्रों में नवाचार एवं उद्यमशीलता की भावना को जागृत करना, सामाजिक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान को बढ़ावा देना, और बिहार को स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना है। इस पहल के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भरता और रचनात्मक सोच की दिशा में प्रेरित किया गया। आज बनेगा, कल का बिहार" थीम को प्रशिक्षक एवं व्याख्याता तारिक अनवर द...