शिमला, मई 1 -- Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। पहाड़ी इलाकों में गुरूवार को जहां बादलों ने डेरा डाल लिया है, वहीं बारिश और तेज हवाओं की आशंका ने लोगों को सतर्क कर दिया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह तक मौसम के बिगड़े मिजाज बिगड़ने की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 7 मई तक पूरे प्रदेश में खराब मौसम रहने की चेतावनी दी है। साथ ही कई स्थानों पर अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 1 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा 2 मई से 6 मई तक हवाओं की गति और तेज होकर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे ...